बिल को खोजने की प्रक्रिया :-
1- सर्वप्रथम छावनी परिषद् द्वारा उपलब्ध कराया गया अकाउंट नंबर अंकित करने के साथ टैक्स का प्रकार का चुनाव करें तत्पश्चात Search बटन पर क्लिक करें|
2- अकाउंट नंबर द्वारा Search न होने की दशा में Advanced Search आप्शन का इस्तेमाल करें|
3- Advanced Search करने पर सर्वप्रथम मोहल्ले का चुनाव किया जायेगा, मोहल्ले का चुनाव करते ही चिन्हित मोहल्ले में स्थित सभी सम्पत्ति की सूची प्रदर्शित हो जाएगी| सम्पत्ति का चुनाव कर साथ ही टैक्स का प्रकार का चुनाव कर Search बटन क्लिक करें|
4- सम्पत्ति कि खोज पूर्ण होते ही, पंजीकृत मोबाइल पर OTP प्राप्त हो जाएगी, साथ ही आपको OTP दर्ज करने हेतु एक पृष्ठ प्रदर्शित हो जाएगा | OTP दर्ज करने से पूर्व यह सुनिश्चित करलें कि उपरोक्त प्रदर्शित विवरण आप से ही सम्बंधित है|
बिल प्रदर्शन :-
1- सही OTP दर्ज करते ही आपको आपका बिल प्रदर्शित हो जायेगा, आवश्यकता अनुसार बिल का प्रिंट लें या उसकी PDF सुरक्षित कर लें|
2- बिल का भुगतान करने की स्थिति में नीचे प्रदर्शित हो रहे Pay Bill/भुगतान करें बटन क्लिक कर भुगतान की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं|
3- यदि आपका भुगतान पूर्व में किया जा चूका है ऐसी स्थिति में बिल का Payment Status (Paid) अन्यथा Pending प्रदर्शित होगा|
4- अत्यंत आवश्यक होने की स्थिति में ही बिल या किसी अन्य चीज़ का प्रिंट लें|
"Save Paper, Save Trees."
बिल भुगतान :-
1- बिल भुगतान करें बटन क्लिक होने के पश्चात सुरक्षा के साथ ऑनलाइन भुगतान हेतु CCAVENUE Payment Gateway की वेबसाइट प्रदर्शित हो जाएगी|
2- बिल का भुगतान करने के लिए सूची में प्रदर्शित बैंकों का क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है|
3- भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने तक इंतज़ार करें, प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपको रशीद प्रदर्शित हो जाएगी|